Latest Posts

इस महान खिलाड़ी ने कहा: अगर मैं भारत में पैदा होता तो नहीं खेल पाता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट। जानिए पूरी खबर।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने पूरी दुनिया भर के क्रिकेटरों को अपनी तरफ आकर्षित किया। कई विदेशी खिलाड़ियों ने भी भारत में काफी मान सम्मान और प्यार प्राप्त किया है। अलग-अलग फ्रेंचाइजी से जुड़े विदेशी खिलाड़ियों को उस शहर वाले और राज वाले का भी प्यार करते हैं। आज भारत के कोने कोने में उनके फैंस है। ऐसे ही दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज एबी डी विलियर्स हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम उन्हें अपना परिवार जैसा लगता है।

भारत में पैदा होता तो नहीं खेल पाता अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट: डिविलियर्स।

आरसीबी पॉडकास्ट पर बोलते हुए डिविलियर्स ने कहा, “मुझे पिछले 15 सालों से आईपीएल क्रिकेट, भारतीय दर्शकों और चीजों को करने के भारतीय तरीके का अनुभव करने का सौभाग्य मिला है। जाहिर तौर पर भारत में बड़ा होना दिलचस्प होता। शायद मैं भारत के लिए कभी नहीं खेला होता, कौन जानता है। क्योंकि भारतीय टीम में जगह बनाना कठिन है। इसके लिए आपको एक विशेष खिलाड़ी बनना होगा।”

- Advertisement -

डिविलियर्स ने कहा कि, मेरे लिए आरसीबी परिवार है। मेरा मतलब है कि यह मेरे लिए 10-11 साल का जीवन बदलने वाला रहा है। किसी भी अन्य परिवार की तरह इसमें भी उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। लेकिन यह सुंदर और अद्भुत जर्नी है। अच्छे रिश्ते होते हैं और फिर कुछ ऐसे भी होते हैं जिनमें खटास आ जाती है और यह सब मस्ती का हिस्सा है। मैं बिना पछतावे के पीछे मुड़कर देखता हूं। मैं आरसीबी में अपने करियर को अपने जीवन के सबसे बेहतरीन वर्षों के रूप में देखता हूं,

आईपीएल में शानदार रहा है डिविलियर्स का कैरियर।

बता दें कि एबी डिविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर में कुल 184 मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 39.71 की औसत और 151.69 के स्ट्राइक रेट से 5162 रन निकले। डिविलियर्स के नाम आईपीएल में तीन शतक और 40 अर्धशतक हैं। वह 2008 से लगातार इस लीग का हिस्सा रहे हैं। उन्हें एक विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता है।

 

Latest Posts

Don't Miss