Latest Posts

इस पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली को नहीं किया महान कप्तान की लिस्ट में शामिल। जानिए क्या है उनका तर्क।

हाल के दिनों में भारतीय टीम में कप्तानी को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ताजा-ताजा टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा देने वाले विराट कोहली हैं। इससे पहले उन्होंने टी20 की कप्तानी भी खुद छोड़ दी थी। लेकिन उन्हें एकदिवसीय टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था। अब इस तरह की चर्चाएं आम हो गई हैं कि आखिर कौन भारत का सर्वश्रेष्ठ कप्तान रहा है। कोहली ने टेस्ट मैच में भारत को सबसे ज्यादा जीत दिलाई है तो कुछ लोग कोहली को सबसे सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहते हैं।

हालांकि भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर इस बात से इत्तफाक नहीं रखते।

मांजरेकर ने कोहली को लेकर कही ये बात।

- Advertisement -

विराट कोहली ने भारत को विदेश में कई इंटरनेशनल सीरीज जिताई हैं लेकिन उनके पास एक भी ICC ट्रॉफी नहीं है। इस पर संजय मांजरेकर ने कहा कि मैं किसी भी कप्तान को उनके ICC टूर्नामेंट में प्रदर्शन को लेकर जज करता हूं। ICC टूर्नामेंट्स में ही आपका असली टेस्ट होता है। बाकी बाइलैटरल सीरीज में तो आप बस ऑफिस की तरह जाते हैं और शाम को घर आ जाते हैं. उन सीरीज में ज्यादा दबाव नहीं रहता है।

संजय मांजरेकर ने कहा कि आप उस समय में जी रहे हैं जहां कई सारे प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं इसीलिए ज्यादा हाइप बनती है लेकिन इंडियन क्रिकेट पिछले 10 साल में ही नहीं बनी है विराट से पहले उनसे बेहतर कप्तान रहे हैं।

धोनी और गांगुली की कर दी तारीफ।

पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने अपने महान कप्तानों की लिस्ट के बारे में बताते हुए कहा, ‘जब हम महान कप्तानों के बारे में बात करते हैं तो उसमें धोनी को न रखना गलत होगा, कपिल देव ने टीम को मुश्किल समय से उबारा, सौरव गांगुली ने मैच फिक्सिंग स्कैंडल के बाद टीम को विदेश में जीत दिलाई और सुनील गावस्कर भी इसमें शामिल हैं।

Latest Posts

Don't Miss