भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेली जानी है। चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए बहुत अहम है। भारत अगर टेस्ट सीरीज जीतता है, तो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंचने का रास्ता एकदम आसान कर सकता है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की प्रबल दावेदार बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और स्पिनर नाथन लियोन पर लगाम लगा लेती है, तो वह यह टेस्ट सीरीज जीत सकती है।
ईशान किशन को गौतम गंभीर की चेतावनी, जैसे डबल सेंचुरी के बाद…
इयान चैपल ने ईएसपीएनक्रिकइंफो पर अपने कॉलम में लिखा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम का बैटिंग लाइन-अप काफी बैलेंस्ड है और पेस अटैक भी काफी अच्छा है, तो पुरानी गेंद से स्विंग हासिल कर सकता है और भारतीय पिचों पर असरदार साबित हो सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत में टेस्ट सीरीज जीतना आसान नहीं होने वाला है। भारत ने करीब एक दशक से अपने होम ग्राउंड पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। ऑस्ट्रेलिया अपनी पिच पर दमदार प्रदर्शन कर बढ़े हुए मनोबल के साथ भारत दौरे पर आ रहा है और ऋषभ पंत की इंजरी ने ऑस्ट्रेलिया का मनोबल और बढ़ा दिया है।’
इसे भी पढ़ेंः CA ने किया अवॉर्ड्स का ऐलान, वॉर्नर-स्टोइनिस के हाथ लगा बड़ा पुरस्कार
चैपल ने लिखा, ‘मौजूदा टीम में स्मिथ इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनका भारत में औसत 30 से ज्यादा है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी का सामना करना आसान नहीं होगा। भारत अगर स्टीव स्मिथ और स्पिनर नाथन लियोन को कंट्रोल कर लेता है, तो उसके लिए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।’