भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा 2022 इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न के दौरान अहमदाबाद आईपीएल फ्रैंचाइज़ी के मुख्य कोच होंगे, जबकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज विक्रम सोलंकी क्रिकेट निदेशक बनने की कतार में हैं। विश्व कप विजेता भारत के पूर्व कोच गैरी कर्स्टन फ्रैंचाइज़ी के ‘मेंटर’ होंगे, जो महीने के दौरान अपना औपचारिक ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ (एलओआई) प्राप्त करने की उम्मीद कर रहे हैं।
आईपीएल के एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्तों पर पीटीआई को बताया, “जहां तक मैंने सुना है, उन्होंने आशीष को अपने मुख्य कोच और किसी ऐसे व्यक्ति के रूप में साइन किया है जो फ्रेंचाइजी के समग्र प्रभारी होंगे। सोलंकी क्रिकेट निदेशक होंगे और बल्लेबाजी कोच के रूप में दोगुना होने की भी उम्मीद है और कर्स्टन एक मेंटर कि भूमिका में होंगे।
शानदार रहा है नेहरा का करियर
आशीष नेहरा की बात करें तो वो भारत के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। नेहरा भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रहे थे। नेहरा ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 120 वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने क्रमश: 44, 157 और 34 विकेट झटके। वहीं नेहरा ने 88 आईपीएल मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 106 विकेट हासिल किए। इसके बाद वो क्रिकेट में कमेंट्री भी करने लगे। लेकिन अब नेहरा कोचिंग में एक बार फिर वापस लौट रहे हैं।
इस तारीख को होगा ऑक्शन
दरअसल हाल ही में एक खबर सामने आई है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 7-8 फरवरी को नहीं बल्कि 11, 12 और 13 फरवरी को होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद बीसीसीआई के किसी सोर्स ने ये बात क्लियर की है। बता दें कि ये निर्णय नई फ्रेचाइजी अहमदाबाद और लखनऊ से कंफर्म कर के ही लिया गया है।