सोमवार को बेंगलुरु में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले में लखनऊ आखिरी गेंद पर जीत पाया। पहले बल्लेबाजी करने वाली आरसीबी ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी जिसमें ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली तीनों ने और शतक बनाया।हालांकि इनकी बेहतरीन पारियों पर लखनऊ के निकोलस पूरन ने पानी फेर दिया और टीम को जीत दिला दी। भले ही आरसीबी यह मैच हार गया लेकिन विराट कोहली ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
T20 के टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में हुए शामिल।
विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले ओवर से ही कमाल की फॉर्म में नजर आ रहे थे। उन्होंने इस मैच में 44 गेंदों पर 4 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर टी20 क्रिकेट में एक नया कीर्तिमान रच दिया है। विराट अब टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।
टॉप तीन स्थान पर है ये खिलाड़ी।
विराट ने इस लिस्ट में हाल ही में आरोन फिंच को पीछे छोड़ा है। विराट के अब 363 मैचों की 346 पारियों में 11490 रन हो चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले हैं, जबकि उन्होंने 87 हाफ सेंचुरी जड़ी हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। गेल ने 455 पारियों में 14562 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक का नाम आता है। मलिक के नाम 474 पारियों में 12528 रन हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड का नाम आता है। पोलार्ड ने 55 पारियों में 12175 रन बनाए हैं।