Latest Posts

आरसीबी के मैच से पहले अनुष्का ने लूटाया पति विराट पर प्यार। अलग स्टाइल में नजर आए कोहली। देखिए तस्वीरें।

विरुष्का को बॉलीवुड और क्रिकेट का सबसे चर्चित कपल माना जाता है। यह जोड़ी कहीं भी दिखती है तो नेशनल हेड लाइन बन जाती है। कोहली का स्टाइल ही कुछ ऐसा है कि इसे लाखों युवा भी फॉलो करते हैं।आरसीबी के आईपीएल मैच से पहले अनुष्का शर्मा ने अपने पति विराट कोहली के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की है।

अनुष्का डिओर फॉल इवेंट में अपने पति विराट कोहली के साथ पहुंची थी। इस दौरान उनका स्टाइल देखने लायक था। अनुष्का ने इस दौरान डियोर की येलो कलर के गाउन पहनी थी। अनुष्का ने जो छोटा सा हैंडबैग लिया था उसकी कीमत 4.5 लाख बताई जा रही है।

- Advertisement -

वहीं विराट कोहली भी जबरदस्त लुक में नजर आ रहे थे। विराट कोहली ने खाकर सूट के साथ वाइट टी शर्ट और व्हाइट स्नीकर्स मैच किया था। इसके अलावा वे अलग तरह के हेयर स्टाइल में नजर आ रहे थे।

विराट कोहली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, मैं अब ड्रिंक नहीं करता हूं, लेकिन पहले के दिनों में पार्टी में घुसकर दो ड्रिंक हो गई तो मैं डांस फ्लोर पर छा जाता था। दो से तीन ड्रिंक के बाद मुझे किसी की भी परवाह नहीं रहती थी।

फैंस को विराट कोहली से बहुत उम्मीदें हैं कि वो इस बार आईपीएल 2023 में रनों को झड़ी लगाएंगे और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम को आईपीएल 2023 की ट्रॉफी जिता देंगे।

Latest Posts

Don't Miss