बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। देशभर में उनके करोड़ों फैंस हैं। हालांकि 2015 में दिए गए उनके एक बयान की वजह से उनकी काफी आलोचना हुई थी और वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए थे। अब एक्टर ने इस मसले पर सफाई देते हुए कहा है कि वे इसी देश में रहेंगे और यही मरेंगे। बता दें कि उनके पूर्व के बयानों की वजह से बॉयकॉट गैंग के निशाने पर आ गए थे पिछले वर्ष उनकी फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” बुरी तरह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।
आमिर खान ने दी थी सफाई।
मैं इस देश में ही रहूंगा और यहीं मरूंगा। मेरी पत्नी ने उस दौरान बच्चों के भविष्य के मद्देनजर रखते हुए इमोशन में अपनी बात कही थी। मैं इंडस्ट्री का इकलौता ऐसा एक्टर हूं। जिसका इंडिया के बाहर एक भी घर नहीं है। मेरा जो कुछ भी है दो-चार घर इंडिया में ही हैं, तो भला मैं क्यों भारत छोड़ कर जाऊंगा। मेरे बयान का गलत मतलब निकाला और उसे बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया गया। इस तरह से आमिर ने भारत देश को लेकर अपने बयान पर चुप्पी तोड़ी।
साल 2022 में आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा सिनेमाघरों में बुरी तरह से फेल हो गई थी। सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट कर दिया गया था। ऐसे में अब हर कोई आमिर खान की आने वाली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन आमिर ने अभी तक अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। शायद वह किंग खान का फॉर्मूला अपना कर कुछ दिन के ब्रेक पर हैं।