आई पी एल 2023 का 25 वां मैच आज हैदराबाद के उप्पल स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने होम ग्राउंड पर सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस के साथ मुकाबला करेगी। दोनों टीमें अपने पिछले मैच जीतकर आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। ऐसे में यह मैच बेहद रोमांचक और कांटे की टक्कर वाला होने जा रहा है। साथ ही अब तक IPL में हुई इनकी भिड़ंत में भी दोनों टीमों को बराबर जीत-हार मिली है।
एक दूसरे के टक्कर की है दोनों टीमें।
बता दें कि मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 9 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं, वहीं 9 मुकाबले मुंबई के हिस्से आए हैं। यहां एक मुकाबला टाई भी रहा है जो सुपर ओवर में मुंबई ने जीता है। यानी IPL इतिहास में यह दोनों टीमें बराबरी की रही हैं। रोटी में अपने पिछले मैच जीत चुकी है। ऐसे में यह मुकाबला टक्कर का और देखने लायक होगा। इस बीच तिलक वर्मा के घर पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की खातिरदारी हुई।
दोनों टीमों की शुरुआत थी खराब।
इंडियन प्रीमियर लीग के इस 16 वें सीजन में दोनों टीमों की शुरुआत खराब रही थी जहां मुंबई इंडियंस ने भी अपने शुरुआती दोनों मैच गंवा दिए थे वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को भी अपने शुरुआती दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। IPL 2023 के पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस आठवें और सनराइजर्स नौवें पायदान पर है। ऐसे में पॉइंट्स टेबल में ऊपर आने के लिए आज यह दोनों टीमें अपना पूरा जोर लगाते नजर आएंगी।