आईपीएल का पॉइंट टेबल में नंबर वन टीम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला आज लखनऊ सुपर जियांट्स से होगा। दोनों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिल सकता है। पहली बार राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने होम ग्राउंड पर जयपुर में खेलेगी। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को होम ग्राउंड के रूप में गुवाहाटी दिया गया था। ऐसे में टीम को अपने होम ग्राउंड पर खेलने का लाभ मिल सकता है।
जीत की हैट्रिक लगाने की कोशिश में राजस्थान रॉयल्स।
राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है। वहीं लखनऊ की टीम इस मुकाबले के जरिए वापसी करना चाहेगी। केएल राहुल की टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। होम ग्राउंड में अपना सफर शुरू करने से पहले ही रॉयल्स ने अपनी स्थिति इतनी मजबूत कर ली है कि प्लेऑफ की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है। राजस्थान को अगले 9 में से 5 मुकाबले जयपुर में खेलने हैं। जयपुर में रॉयल्स का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। टीम अगर चार मुकाबले भी जीत लेती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी।
बल्लेबाजी के अनुकूल तैयार की जा रही पिच।
जयपुर का पिच रॉयल्स को पसंद है। वहीं, रॉयल्स की वर्तमान टीम में जिस तरह के बैटर्स हैं, उससे माना जा रहा है कि रॉयल्स जयपुर में विरोधी टीमों पर भारी पड़ सकती है। IPL के रोमांच को बनाए रखने के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजों के अनुकूल तैयार किया जा रहा है। स्टेडियम में कुल 9 पिच हैं, जिनमें से 6 पिच टीमों की प्रैक्टिस के लिए हैं। 3 पिचों पर राजस्थान रॉयल्स के मैच होंगे।माना जा रहा है कि पिच को बल्लेबाजों के लिए मददगार बनाया जाएगा।