आईसीसी ने एकदिवसीय क्रिकेट में बल्लेबाजों की हालिया रैंकिंग जारी की है। भारत के एकदिवसीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस ताजा रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। फिट होकर दोबारा टीम में वापस लौटे रोहित शर्मा ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 60 रनों की पारी खेली थी।
इस रैंकिंग में नंबर वन पर पाकिस्तान पर बाबर आजम मौजूद हैं।
नंबर दो पर है विराट कोहली।
इस वनडे रैंकिंग में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। लेकिन दोनों बल्लेबाजों के बीच का फासला काफी कम हो चुका है। दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 अंकों का फासला है। वेस्टइंडीज के शाई होप भारत के खिलाफ पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद टॉप-10 से बाहर हो चुके हैं। पाकिस्तान के फखर जमान और जो रूट टॉप टेन में शामिल हो गए हैं।
बल्लेबाजों के रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग ओमान के जतिंदर सिंह ने लगाई है। यूएई सीरीज के पहले मैच में शतक जड़कर उन्होंने 26 पायदान की छलांग लगाई।
वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी भेज सातवें स्थान पर बरकरार है। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं।