इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल आईसीसी ने वनडे की ताजा रैंकिंग जारी की है। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे में टीम ने 3 एकदिवसीय मैच खेले। इनमें विराट कोहली ने दो अर्धशतक लगाया जिसकी बदौलत पर आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं वनडे कप्तान रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। बता दें कि रोहित हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से चूक गए थे। आईसीसी द्वारा बल्लेबाजों की लेटेस्ट वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में सिर्फ दो भारतीय (विराट कोहली और रोहित शर्मा) शामिल हैं।
डिकॉक और डूसेन में लगाई लंबी छलांग।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डेर डूसन ने आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है। डी कॉक आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2019 के बाद पहली बार टॉप फाइव में हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में डी कॉक ने 229 रन बनाए गए थे, जिसमें केप टाउन में फाइनल मैच में खेली गई 124 रनों की शानदार पारी शामिल है। प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज चार स्थान के फायदे के साथ पांचवें स्थान पर है। 218 रन बनाने वाले वैन डेर डूसन 10 पायदान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाजों में टॉप टेन में जसप्रीत बुमराह।
जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी चार्ट में नंबर 7 का स्थान बरकरार रखा है। बुधवार को जारी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को भी काफी फायदा हुआ है। तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी सीरीज में पांच विकेट के बाद शीर्ष- 20 में वापस आ गए हैं और स्पिनर केशव महाराज करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 33वें स्थान पर हैं।
वही बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पाकिस्तान के बाबर आजम हैं।