दासून शनका श्रीलंका के युवा और विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर हैं। भारतीय पिचों पर वह और भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं। भारत के साथ T20 श्रृंखला में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। बावजूद इसके आईपीएल के ऑक्शन में उन्हे कोई खरीदार नहीं मिला। उनको लेकर गौतम गंभीर ने बड़ी बात कही थी।
भारत के खिलाफ दासुन शनाका की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर शनाका की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर गौतम गंभीर ने यह तक कह दिया था कि अगर अब IPL ऑक्शन होता तो शनाका को खरीदने के लिए IPL फ्रेंचाइजियों के पास पैसा तक नहीं बचता। गंभीर के इस बयान पर अब शनाका ने जवाब दिया है।
हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में शनाका ने कहा है, ‘जब भारत की बात होती है तो वहां की पिचें बल्लेबाजी की मददगार होती है। तो ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने में बड़ा मजा आता है। मेरे खेल में आक्रामकता हमेशा रही है। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता की IPL में मुझे नहीं चुना गया। मैं आश्वस्त हूं कि भविष्य में मेरे लिए भारत में जरूर कुछ न कुछ होगा. तो मैं उम्मीद करता हूं कि आने वाले समय में मुझे IPL खेलने का मौका जरूर मिलेगा।
श्रीलंका के t20 कप्तान दासुन शनका के नेतृत्व में श्रीलंका ने एशिया कप अपने नाम किया था। बेहद युवा कप्तान शानका के साथ एक और खास बात है कि वे बेहद शांत स्वभाव के हैं। और बिल्कुल कैप्टन कूल धोनी की तरह शांत हो कर अपने टीम को मैनेज करते हैं।
बाकी क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह लेट नाइट पार्टी, क्लब, मौज मस्ती, महंगी गाड़ियों जैसी चीजों से दूर रहते हैं और सिर्फ अपने काम पर फोकस करते हैं।
विपरीत परिस्थितियों में भी वे गुस्सा नहीं होते और टीम के खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हैं।