Latest Posts

आईपीएल ने किया हार्दिक पांड्या को मालामाल। कुछ सालों में ही डेढ़ सौ गुना बढ़ गई कीमत। जानिए विस्तार से।

भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या की इन दिनों चांदी ही चांदी है। हालांकि आईपीएल में उनपर धन ऐसे ही नहीं बरस रहे बल्कि उन्होंने खुद को अपने खेल से साबित भी किया है। आईपीएल के अगले सीजन में नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद में हार्दिक पांड्या को 15 करोड़ रुपए में खरीदा है। इसके अलावा उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया है। बता दे कि पहले हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के लिए खेलते थे।

डेढ़ सौ गुना बढ़ गई पांड्या की कीमत।

बता दें कि हार्दिक पांड्या पहली बार आईपीएल के लिए 7 साल पहले अनकैप्ड खिलाड़ी थे। तब उनका बेस प्राइस सिर्फ 10 लाख रूपए था। अली बार उनकी किस्मत 2018 में चमकी जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें 11 करोड़ रुपए में खरीदा। और इस साल अहमदाबाद फ्रेंचाइजी टीम ने 15 करोड़ में खरीदा। ऐसे में देखें तो पिछले 7 सालों में हार्दिक पांड्या की कीमत में 150 गुना की वृद्धि हुई है।

- Advertisement -

आईपीएल में शानदार रहा है पांड्या का कैरियर।

हार्दिक पांड्या ने साल 2015 में आईपीएल में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 92 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 1476 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या के नाम आईपीएल में चार अर्धशतक हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 98 छक्के और 97 चौके लगाए हैं। गेंदबाजी की बात करें तो पांड्या ने इतने मुकाबलों में 42 विकेट चटकाए हैं। पिछले सीजन में फिटनेस की समस्या की वजह से उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी।

हाल ही में पांड्या ने कहा है कि वह टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में वापसी करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का धन्यवाद किया। पांड्या ने धोनी के बारे में कहा कि उन्होंने मुझे खुलकर आजादी दी और मुझे खुद से सीखने के लिए कहा जिससे मैंने अपने खेल में और भी अच्छे तरीके से सुधार किया।

Latest Posts

Don't Miss