Latest Posts

अर्शदीप सिंह ने एक ही ओवर में तोड़े दो स्टंप। बीसीसीआई को हुआ लाखों का नुकसान।

शनिवार को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा। इस रोमांचक मैच में पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 13 रनों से हरा दिया।हालांकि एक समय पर जब सूर्यकुमार यादव और कैमरून ग्रीन मिलकर तूफानी पारी खेल रहे थे तब यह मैच पूरी तरह से मुंबई इंडियंस की झोली में नजर आ रहा था। लेकिन आखिर में पंजाब के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की और खास करके अर्शदीप सिंह ने अंतिम ओवर में मुंबई इंडियंस के हाथों से छीनकर जीत पंजाब के झोली में डाल दी। इसी के साथ उन्होंने अपने एक ही ओवर में 2 स्टांप तोड़ डाले।

दो खिलाड़ियों को किया क्लीन बोल्ड।

- Advertisement -

215 रन के टारगेट के सामने मुंबई ने 19 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में 16 रन की जरूरत थी। पंजाब के अर्शदीप सिंह के सामने मुंबई के टिम डेविड और तिलक वर्मा क्रीज पर थे।
तीसरी गेंद अर्शदीप ने फुलर लेंथ यॉर्कर फेंकी, तिलक बोल्ड हो गए। चौथी गेंद भी अर्शदीप ने फुलर लेंथ ही फेंकी, इस बार नेहल वाधेरा बोल्ड हो गए। दोनों ही बार बैटर्स के मिडिल स्टंप टूट गए। अर्शदीप ने आखिरी 2 गेंदों पर एक ही रन दिया और अपनी टीम को 13 रन से मैच जिता दिया।

बीसीसीआई को लाखों का नुकसान।

बता दें कि 2 स्टंप टूटने से आईपीएल ऑर्गेनाइज करने वाली बीसीसीआई को लाखों का नुकसान हुआ है।
IPL में इन दिनों LED स्टंप्स यूज होते हैं इसमें हाई क्वालिटी कैमरा, माइक और सेंसर का यूज किया जाता है। एक स्टंप की कीमत करीब 10-30 लाख रुपए होती है। अलग-अलग क्वालिटी की अलग-अलग प्राइस होती है। ऐसे में हम आपको एग्जैक्ट प्राइस तो नहीं बता सकते हैं लेकिन इतना तय है कि दो स्टंप टूटने से बीसीसीआई को लाखों का नुकसान हुआ है।

Latest Posts

Don't Miss