Latest Posts

अब फ्री में LIVE देख पाएंगे भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, अपनाना होगा ये तरीका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से खेली जानी है। इससे पहले एक बड़ी खुशखबरी भारत के करोड़ों क्रिकेट फैंस को मिली है। ये खुशखबरी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के ब्रॉडकास्टिंग से जुड़ी है, क्योंकि इस बार आप टेस्ट मैचों का मजा भी फ्री में उठा पाएंगे। इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है।

दरअसल, डीडी इंडिया ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी है कि नागपुर में 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट मैच का प्रसारण आप डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख पाएंगे। हालांकि, शर्त ये है कि ये चैनल फ्री में सिर्फ डीडी फ्री डिश पर उपलब्ध होगा। भारत में करोड़ों की संख्या में डीडी फ्री डिश उपलब्ध है, जहां फ्री में मैच देखा जा सकेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने घरेलू इंटरनेशनल क्रिकेट के ब्रॉडकास्टिंग के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क को बेच रखे हैं। हालांकि, डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के घरेलू व्हाइट बॉल क्रिकेट के इंटरनेशनल मैचों का प्रसारण होता आ रहा है। लंबे समय के बाद डीडी स्पोर्ट्स पर टेस्ट क्रिकेट भी लाइव देखा जाएगा। 

- Advertisement -

विराट कोहली के बारे में अनाप-शनाप बोलने वाले सोहैल खान की ये है हकीकत, आप भी जान लीजिए

बता दें कि डीडी स्पोर्ट्स की ब्रॉडकास्टिंग केबल नेटवर्क के जरिए नहीं देख पाएंगे, क्योंकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का ऑर्डर है कि क्रिकेट मैचों की लाइव फीड को आप केबल टीवी या फिर अन्य ऑपरेटर्स को नहीं दे सकते। ऐसे में आपको डीडी फ्री डिश वाला एंटीना और सेटअप बॉक्स खरीदना होगा। 

Latest Posts

Don't Miss