2001 में आई अनुभव सिन्हा की हिट फिल्म तुम बिन के गानों ने लोगों को दीवाना बना दिया था। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इसमें प्यारी सी बच्ची मिली का किरदार भी खूब पसंद किया गया जिसे अमृता प्रकाश ने निभाया था।
उस समय 13-14 साल की अमृता प्रकाश अब 35 साल की हो चुकी है। इसके साथ ही वे अब बेहद ग्लैमरस लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।
अमृता प्रकाश का जन्म जयपुर में हुआ था। शुरू में उन्होंने डाबर, लाइफ ब्वॉय, रसना और glucon-d के विज्ञापनों में काम किया। इसके बाद उनकी पहली हिंदी फिल्म तुम बिन रही जिसमें उनके रोल को दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इसके बाद उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म “विवाह” में अमृता राव की बहन का किरदार निभाया था। इसके अलावा “एक विवाह ऐसा भी” में भी उन्होंने काम किया।
वे अब लगभग फिल्मों से दूर हो चुकी है और टीवी सीरियल में काम कर रही है। उन्होंने प्यार तूने क्या किया, एक रिश्ता ऐसा भी, ये है मोहब्बतें जैसे टीवी सीरियल में काम किया है।