पिछले कुछ महीनों से अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन काफी लाइट में बनी हुई है। हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के प्रोग्राम में वे अपनी मम्मी काजोल के साथ पहुंची थी जहां पर काजोल के कहने पर भी ने न्यासा ने सोलो पोज नहीं दिया और मां की बात को टाल कर चली गई। अब न्यासा देवगन के अपने दोस्तों संग राजस्थान में लेट नाइट पार्टी करते हुवे तस्वीरें वायरल हुई हैं। इसमें वे अपने करीबी दोस्त ओरहन अवात्रानी के साथ रोमांटिक अंदाज में दिख रही हैं।
दोस्तों के साथ पार्टी कर रही है इंजॉय।
राजस्थान वेकेशन की तस्वीरों को ओरहान अवात्रामणि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने करीबियों और दोस्तों के साथ खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। ओरहान अवात्रामणि ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजस्थान वेकेशन की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में न्यासा देवगन और ओरहान अवात्रामणि के अलावा अन्य दोस्त भी दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर में न्यासा ओरहान के कंधे पर सोई हुई है और उनकी आंखें बंद है और वह मुस्कुरा रही हैं।
न्यासा ने दोस्तों को दी प्री बर्थडे पार्टी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटोज में से एक में सभी लोग अपने हाथों में लालटेन लेकर फुल मून नाइट में पोज दे रहे हैं। उनके पीछे एक नदी भी है, जिस पर चांद की रोशनी पड़ रही है और वह बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही है। उसी नदी के किनारे, पेड़ के नीचे इन दोस्तों की महफिल भी सजी हुई है। इस साल 20 अप्रैल को न्यासा देवगन 21 साल की हो जाएगी। बर्थडे से पहले ही उसने दोस्तों को प्री बर्थडे पार्टी दी है।