भारत और वेस्टइंडीज के बीच एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत श्रृंखला में दो मैच पहले ही जीत चुका है। बता दें कि श्रृंखला में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा कर रहे हैं। आज टीम इंडिया की नजरें क्लीन स्वीप करने पर टिकी होंगी। अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन जाएंगे।
भारत, वेस्टइंडीज को नहीं कर पाया है क्लीन स्वीप।
बता दें कि अगर भारतीय टीम तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच को जीत जाती है तो 12वीं बार ऐसा होगा जब टीम इंडिया ने अपनी विपक्षी टीम का व्हाइटवॉश किया हो। हैरान करने वाली बात ये है कि अब तक 11 बार टीम इंडिया ने कम से कम तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज में सामने वाली टीम का सूपड़ा साफ किया है, लेकिन एक भी बार टीम इंडिया कैरेबियाई टीम को वनडे इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। अगर ऐसा होता है तो फिर रोहित शर्मा इतिहास रच देंगे।
एमएस धोनी और विराट कोहली 3-3 बार क्लीन स्वीप कर चुके है। हालांकि उन्होंने वेस्टइंडीज के अलावा दूसरी टीमों के साथ ऐसा किया है। आज दोपहर 1:30 बजे से भारत और वेस्टइंडीज के बीच का मैच शुरू होगा। इस मैच में सबसे अहम बात यह है कि सलामी बल्लेबाज शिखर धवन कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद मैच में वापसी करेंगे।